निजी कंपनियों के प्लान महंगे होने के बाद सभी को BSNL की याद आई है, क्योंकि BSNL के प्लान आज भी सभी निजी कंपनियों के रिचार्ज प्लान के मुकाबले सस्ते हैं। BSNL की 4जी सर्विस भी इसी महीने लॉन्च होने वाली है। इसके लिए युद्ध स्तर पर टॉवर इंस्टॉल किए जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर किसी भी वक्त कुछ भी वायरल हो सकता है। यह वायरल सच और झूठ भी हो सकता है, लेकिन वायरल कंटेंट के झूठे होने की संभावना 99 फीसदी होती है। अब BSNL को लेकर एक खबर वायरल हो रही है कि BSNL का 5जी फोन आ रहा है जिसमें 200 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।
BSNL के इस 5जी फोन की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है जिसे एआई की मदद से तैयार किया गया है। दावा किया जा रहा है कि BSNL ने इस 5जी फोन को टाटा के साथ मिलकर तैयार किया है। दावा यह भी है कि इसमें 7000mAH की बैटरी होगी जो कि शायद ही संभव है, क्योंकि अभी तक मार्केट में शायद ही ऐसा कोई फोन होगा जिसमें इतनी बड़ी बैटरी होगी।
BSNL ने बताया फर्जी
- Advertisement -
इस पोस्ट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए BSNL ने एक्स पर कहा है कि यह एक फर्जी खबर है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। इस तरह के पोस्ट के जरिए लोगों को गुमराह किया जाता है। यदि आपके पास भी ऐसी कोई खबर आई है या कोई BSNL के 5जी फोन के लिए आपसे पैसे ले रहा है तो आपको बेहद ही सावधान रहने और शिकायत करने की जरूरत है।

