प्रदेश में कई जगहों पर हुई मुसलाधार बारिश के चलते जलभराव की स्थिति बन गई है। ऐसे में इस जलभराव के कारण कई रेलमार्ग भी प्रभावित हुए हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार जोधपुर मण्डल के रोहट- केरला के मध्य पानी भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
इन रेलसेवाओं का मार्ग परिवर्तित
गाडी संख्या 16587, यशवन्तपुर-बीकानेर रेलसेवा जो दिनांक 04.08.24 को यशवन्तपुर से प्रस्थान की है वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़ जंक्शन- अजमेर-फुलेरा-मेड़ता रोड़ बाड पास बीकानेर होकर संचालित होगी
रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- Advertisement -
गाडी संख्या 14703, जैसलमेर-लालगढ एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को रद्द रहेगी।
आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
गाडी संख्या 14704, लालगढ-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को लालगढ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा कोलायत तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा कोलायत-जैसलमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

