देश में व्यक्तिगत पहचान के दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड को सबसे जरूरी माना गया है और सच भी है कि अगर आपके आपका आधार कार्ड है तो आपके अधिकांश काम एक इसी ही दस्तावेज से हो जाते हैं। चाहे होटल में कमरा हो, या लोन की जरूरत, मुफ्त सरकारी सुविधाएं हों या बीमा क्लेम एक आधार है तो काफी है।
लेकिन बढ़ते डिजीटलीकरण के साथ ही बढ़ती धोखाधड़ी के चलते अब हमें भी सावधान रहना होता है। वरना कब, कौन हमारे किस दस्तावेज का क्या गलत उपयोग कर ले पता ही नहीं चल पायेगा। इसलिए आज हम लायें हैं आपके लिए एक जरूरी चीज। आज हम आपको बताएंगे के कैसे आप घर बैठे-बैठे ही आपके आधार कार्ड की वेरिफिकेशन हिस्ट्री चैक कर सकते हैं यानिकी घर बैठे ही आप देख सकते हैं की आपके आधार कार्ड का उपयोग कहां-कहां और किन-किन सेवाओं या सुविधाओं के लिए किया जा रहा है।
अपनाएं ये प्रक्रिया
सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन या कम्प्यूटरपर युआईडीएआई की वेबसाईट खोलें
- Advertisement -
इसके बाद अपनी भाषा का चयन करने के बाद आप को होम पेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जायेगा
इस पेज को स्क्रॉल कर जब आप निचे आयेंगे तो इसमें आपको आधार सर्विसेज का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करने बाद इसमें निचे आपको दिखाई देगा ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री। जिसे क्लिक करें और उसके बाद आपकी मोडलिटी सेट करें और जिस अवधि की हिस्ट्री आप देखना चाहते हैं वो तारीखें सेट कर सबमिट कर दें। इसके बाद आपको पता चल जायेगा आपका आधार कार्ड कहां-कहां उपयोग में आ रहा है।

