इसराइल और लेबनान के चरमपंथी समूह हिज़बुल्लाह के बीच तनाव की स्थिति पैदा होने के चलते बेरूत में मौजूद भारतीय दूतावास ने एडवाइज़री जारी की है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लेबनान में मौजूद भारतीय दूतावास ने कहा, “क्षेत्र में बने ताजा हालात के मद्देनज़र लेबनान में मौजूद और लेबनाने की यात्रा करने पर विचार कर रहे भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और दूतावास के संपर्क में बने रहने की हिदायत दी जा रही है.”
“लेबनान की राजधानी बेरूत में भारतीय दूतावास से ईमेल आईडी [email protected] और आपातकालीन नंबर +96176860128 के ज़रिए संपर्क किया जा सकता है.”
शनिवार को इसराइल के क़ब्ज़े वाले गोलना हाइट्स में एक फ़ुटबॉल के मैदान में रॉकेट गिरने के बाद 12 बच्चों और किशोरों की मौत हुई.
- Advertisement -
हिज़बुल्लाह ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन इसराइल आरोप लगा रहा है कि यह हमला हिज़बुल्लाह की ओर से ही किया गया है.

