


वुमेन एशिया कप में श्रीलंका ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया है.
फ़ाइनल में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका को 166 रनों का लक्ष्य दिया था.
इसे श्रीलंका ने केवल दो विकेट खोकर 18.4 ओवरों में हासिल कर लिया. हालांकि श्रीलंका का पहला विकेट केवल 7 रन पर ही गिर गया था.
लेकिन उसके बाद कप्तान चमरी अतापत्तू और हर्षिता समरविक्रमा के बीच 87 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी हुई. कप्तान चमरी अतापत्तू ने 61 और हर्षिता ने नाबाद 69 रनों की पारी खेली.
- Advertisement -

इसके अलावा कविशा दिलहारी ने भी नाबाद 30 रनों का योगदान दिया. भारत की तरफ़ से दीप्ति शर्मा ही एक विकेट लेने में कामयाब हो सकीं.
इससे पहले भारत ने भी पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सधी हुई शुरुआत की. भारत की तरफ से ओपनर स्मृति मंधाना ने सबसे ज़्यादा 60 रन बनाए थे.
भारत ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रनों का स्कोर खड़ा किया था.