


पेरिस ओलंपिक में भारतीय शूटर मनु भाकर ने कांस्य पदक जीतकर भारत को पहला मेडल दिलाया है. मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता है. मनु भाकर 221.7 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं.
मनु भाकर के पदक जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, “एक ऐतिहासिक पदक! बहुत बढ़िया मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला पदक जीतने के लिए.”
प्रधानमंत्री ने मनु को बधाई देते हुए लिखा कि, कांस्य पदक के लिए बधाई.यह सफलता और भी खास है क्योंकि वह भारत के लिए निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं. एक अविश्वसनीय उपलब्धि!
प्रतियोगिता शुरू होने से पहले ही उम्मीद की जा रही थी कि मनु भारत को पहला पदक दिला सकेंगी.
- Advertisement -
शनिवार को क्वालिफ़िकेशन राउंड में मनु भाकर ने 580 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहकर फ़ाइनल में अपने लिए जगह बनाई थी.

टोक्यो ओलंपिक 2020 में मनु भाकर इसी इवेंट में 12वें स्थान पर रही थीं. भाकर ने इनर 10 में 27 बार शॉट लगाए, जो क्वालिफ़िकेशन में किसी भी अन्य शूटर से ज़्यादा हैं
साल 2021 में मनु भाकर ने ‘बीबीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर 2020’ अवॉर्ड जीता था.
इसी प्रतियोगिता में ओ यी जिन ने गोल्ड मेडल और साउथ कोरिया की ही किम येजी ने सिल्वर मेडल जीता है.