पेरिस ओलंपिक के पहले दोनों स्वर्ण पदक चीन के नाम रहे हैं.
चीन को पहला स्वर्ण पदक शूटिंग में मिला तो, दूसरा स्प्रिंगबोर्ड स्पर्धा में मिला.
चीन की तरफ से दूसरा स्वर्ण पदक यानी चांग और यिवेन चेन ने हासिल किया है. चीन की इन दोनों महिलाओं ने सिंक्रोनाइज़्ड तीन मीटर स्प्रिंगबोर्ड स्पर्धा में यह स्वर्ण पदक जीता है.
इससे पहले चीन के लिहाओ शेंग और युतिंग हुआंग ने 10 मीटर एयर राइफ़ल के मिश्रित वर्ग में रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया के जीह्योन केम और हाजुन पार्क को हराकर पेरिस 2024 का पहला स्वर्ण पदक जीता है.
- Advertisement -
शनिवार को पेरिस ओलंपिक में कुल चौदह स्वर्ण पदक दांव पर लगे हैं. जिसमें रग्बी सेवन्स भी शामिल है, जहां फ्रांसीसी सुपरस्टार एंटोनी ड्यूपॉंट मेज़बान देश को खेलों का पहला स्वर्ण पदक दिलाने की उम्मीद कर रहे हैं.
पेरिस ओलंपिक का पहला मेडल कज़ाक़स्तान के निशानेबाज़ इस्लाम सतपायेव और एलेक्जेंड्रा ले के नाम रहा है. जिन्होंने कांस्य पदक हासिल किया है.

