


बीकानेर में कांग्रेस ने बुधवार को शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पुतला जलाया। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि बीकानेर मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है, यहां बैठे अधिकारी काम नहीं कर रहे, अपने ही विवादों में उलझे रहते है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीकानेर नगर निगम का बोर्ड बीजेपी का है, लेकिन महापौर व कमिशनर आपस में उलझे हुए है, जिसके कारण बीकानेर का विकास ठप पड़ा है। शहर की ऐसी कोई सड़क नहीं जिस पर गड्डा नहीं हो। यहां की पानी, बिजली समस्या ने आम-आदमी को परेशान कर रखा है। कानून व्यवस्था लचर पड़ी है, आये दिन हत्याएं हो रही है। इस अव्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर कांग्रेस ने आज बीकानेर की ओर ध्यान आकर्षण करवाने के लिए मुख्यमंत्री का पुतला जलाया गया।
