


लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आम बजट को ‘कुर्सी बचाओ’ बजट कहा है.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि यह बजट सहयोगी दलों के तुष्टिकरण का बजट है.
उनका आरोप है कि बजट में दूसरे राज्यों की शर्त पर सहयोगी दलों को खोखले वादे किए गए हैं.
कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के ज़रिए इस बजट को पूंजीवादियों को फ़ायदा पहुँचाने वाला बजट बताया है
- Advertisement -

राहुल गांधी ने किसी भी बड़े कारोबारी का सीधा नाम लिए बगै़र लिखा है, “इससे ‘ए-ए’ को फ़ायदा होगा जबकि आम लोगों के लिए बजट में कोई राहत नहीं है.”
राहुल गांधी ने बजट के कई प्रावधानों को कांग्रेस के घोषणापत्र और पुराने बजट की नक़ल बताया है.