


पीबीएम अस्पताल के बच्चा वार्ड में काम करते समय में एक इलेक्ट्रीशियन करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम तालीम बताया जा रहा है, जो पीबीएम अस्पताल में इलेक्ट्रीशियन के रूप में काम रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीबीएम बच्चा अस्पताल में तालीम एयर कंडिशनर ठीक करने का काम रहा था, इस दौरान उसे करंट लगा और मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में आक्रोश है और शव लेने से इनकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि तालीम यहां एक समिति के जरिए काम रहा था। आरोप लगाया जा रहा है कि बिना सुरक्षा मानको के ही काम करवाया जा रहा था।
