


बिग्गा बास के रामसरा में संचालित डेयरी में दूध की बढ़ोतरी कर लाखों रुपए का गबन करने और डेयरी को आर्थिक नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार रामसर में एक निजी डेयरी का दूध संकलन का केंद्र है। केंद्र के प्रभारी ने मामला दर्ज करते हुए बताया कि केंद्र पर दूध तोलने का कार्य कमाल अहमद खान करता था। 2024 से 14 जुलाई तक सेंटर में कार्यरत था। इस दौरान गांव से रूट की गाड़ियों में आने वाले दूध की मात्रा को गलत तरीके से बढ़ाता रहता था। पिछले सप्ताह में दूध की मात्रा को बढ़ाने की सूचना डेयरी को मिली। जांच में पता चला कि यह लगातार दूध बढाकर उसमें फैट सेटिंग करता थ। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही है
