


केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में आर्थिक सर्वे 2023-24 पेश कर दिया. मंगलवार को वो आम बजट पेश करेंगी.
इस बार के आर्थिक सर्वे में वित्त वर्ष 2025 में भारत की जीडीपी के 6.5-7 फ़ीसदी वृद्धि दर का अनुमान लगाया गया है.
इसमें जोखिमों को समान रूप से संतुलित रखा गया है साथ ही इस तथ्य को ध्यान में रखा गया है कि बाज़ार की अपेक्षाएं ऊंचे स्तर पर हैं.
इसके साथ ही आर्थिक सर्वे में बताया गया है कि आरबीआई का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 में महंगाई दर 4.5 फ़ीसदी रहने की उम्मीद है जो कि वित्त वर्ष 2026 में 4.1 फ़ीसदी होगी.
- Advertisement -

इसमें ये भी बताया गया है कि चीन से एफ़डीआई में बढ़ोतरी हुई है जो कि ग्लोबल सप्लाई चेन में भारत की भागीदारी को बढ़ा सकता है और इससे निर्यात भी बढ़ा है.
आर्थिक सर्वे में 54 फ़ीसदी बीमारियों के लिए अस्वास्थ्यकारी आहार को ज़िम्मेदार ठहराया गया है और माना गया है कि इसमें बदलाव की ज़रूरत है.