


भारतीय टीम को क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी-20 में एक नया कप्तान मिल गया है. श्रीलंका के ख़िलाफ़ तीन टी-20 मैचों की सिरीज़ में सूर्यकुमार यादव भारतीय क्रिकेट टीम के नए कप्तान होंगे.
टीम इंडिया 27 जुलाई 2024 से श्रीलंका के ख़िलाफ़ टी-20 सिरीज़ खेलेगी. वहीं, वनडे टीम सिरीज़ की शुरुआत 2 अगस्त 2024 से होगी.
शुभमन गिल को टी-20 और वनडे टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है. भारतीय टीम के दो सबसे सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही श्रीलंका के ख़िलाफ़ वन डे मैच खेलेंगे.
इसके साथ ही श्रीलंका के ख़िलाफ़ तीन वन डे और तीन टी-20 मैचों की सिरीज़ के लिए भारतीय टीम का एलान भी कर दिया गया है.
- Advertisement -

वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), श्रेयष अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, ख़लील अहमद और हर्षित राना.
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग,ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ख़लील अहमद, मोहम्मद सिराज.