


नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने डॉ. आरज़ू राणा देऊबा को विदेश मंत्री बनाया है. सोमवार को उन्होंने अपना पद संभाल लिया.
पद संभालते ही उन्होंने कहा कि सीमा विवाद तथ्यों और सबूतों को आधार पर सुलझाए जाने चाहिए. इससे पड़ोसी देशों के साथ अनावश्यक विवाद ख़त्म हो जाएंगे.
उन्होंने कहा कि पहले की तरह ये ज़रूरी नहीं है कि पड़ोसी देशों के साथ सीमा विवाद सीमा पर लगे पिलर्स की गिनती करके सुलझाया जाए.
उन्होंने कहा, ”हम भारत के साथ अपने सीमा विवाद भूगोल, इतिहास और जीपीएस आधारित नए वैज्ञानिक नक्शों के मुताबिक़ सुलझाएंगे, हमारे पास पहले की तुलना में अब ज्यादा जानकारी, तथ्य और सुबूत हैं. इसलिए इस बात पर अब चिंता करने की जरूरत नहीं है कि कौन सी बाउंड्री पिलर कहां है.”
- Advertisement -

आरज़ू देऊबा ने कहा,”अब तथ्य सामने हैं. लिहाजा अब हम अपने सीमा विवाद सुलझा सकते हैं. मेरी जानकारी में महाकाली सीमाई नदी है. भारत और नेपाल दोनों के पास इस तक पहुंच है. इसलिए इस मामले में हमेशा विवाद रहा है.”
राणा नेपाल की चौथी महिला विदेश मंत्री हैं . उनसे पहले बिमला राय पौडेल, सुजाता कोइराला और सहाना प्रधान नेपाल की विदेश मंत्री रह चुकी हैं.