


बीकानेर, 13 जुलाई – सिविल लाइन स्थित रवीन्द्र रंगमंच ऑडिटोरियम में 13 जुलाई, शनिवार शाम खबर 21 और सहयोगी संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित मुख्य अतिथियों ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 85 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले 500 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में आर एन बी ग्लोबल यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट प्रोफेसर गजेंद्र सिंह राठौड़ और सिंथेसिस इंस्टीट्यूट के निदेशक जेठमल सुथार एवम श्वेत गोस्वामी सर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । खचाखच भरे ऑडिटोरियम में बच्चों और उनके अभिभावकों के उत्साह ने आयोजन में चार चांद लगा दिए। इसी क्रम में श्री सुनील चमडिया, उद्यमी एवम समाजसेवी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने अपने उद्बोधन से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में एस ई पी इंस्टीट्यूट के संस्थापक योगेश शुक्ला , इन्नेट इंस्टीट्यूट के संस्थापक सी.ए. मुदित कोठारी एवं स्टार एक्सीलेंट के संस्थापक डॉक्टर राहुल पंचारिया ने अपनी उपस्थिति से इस आयोजन को गौरवांवित किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप मे आमंत्रित श्री सुमति कुमार सुराना, डायरेक्टर चण्द्रकला ब्रोकिंग ने छात्रों को बचत के महत्व पर प्रेरित किया ।
- Advertisement -
मुख्य प्रायोजक आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी की तरफ से विधार्थी वक्ता अनुश्री डागर, मानसी प्रजापत ने आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा दी जाने वाली मेरिटोरियस, नीड, चाइल्ड गर्ल स्कालरशिप के बारे में बताया तथा यूनिवर्सिटी की सिस्टम ओरिएंटेड टीचिंग पैडागोजी तथा यूनिवर्सिटी की यूनिक क्वालिटी से अवगत करवाया। प्रतिभा सम्मान समारोह के सह प्रायोजक सिंथेसिस के डायरेक्टर डॉ. श्वेत गोस्वामी ने अपने जीवन के सकारात्मक अनुभव बच्चों के साथ साझा किए। मुख्य अतिथियों के साथ विद्यार्थियों को मेडल तथा सर्टिफिकेट प्रदान करने के लिए मंच पर खबर21 के सीनियर मैनेजर मयंक तिवारी, विशेष सहयोगी आर जे रोहित, तुषार आचार्य, मीनाक्षी हर्ष, इवेंट पार्टनर परफेक्ट इवेंट की तरफ से विकास शर्मा, मनीष अग्रवाल आदि ने बच्चों को मेडल पहना कर उनका अभिनंदन किया।
ये रहे आकर्षण — कार्यक्रम में
आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी के फैकल्टी कोऑर्डिनेट डा. तृप्ति सोनी ने बताया कि 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में 85 फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने पर विभिन्न कोर्सों में 75 फीसदी से लेकर सौ फीसदी तक स्कॉलरशिप दी जाएगी। सस्ता स्टेशनरी द्वारा लकी ड्रा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को सस्ता स्टेशनरी द्वारा गिफ्ट दिए गए।

जादूगर जहांगीर ने अपने अनूठे करतब दिखाकर ऑडियंस में रोमांच पैदा किया । महेश्वरी स्कूल द्वारा सरस्वती वंदना की सुन्दर प्रस्तुति दी गई तो जीसस एंड मेरी स्कूल के बच्चों ने कत्थक नृत्य से कार्यक्रम को परवान चढाया, साथ में आर एन आर एस वी के बच्चो ने कोरियोग्राफर सुरेंद्र सिंह राठौड़ के सानिध्य मे अपने नृत्य से कार्यक्रम की रौनक बढ़ाई। स्काउट एंड गाइड टीम ने व्यवस्था संभाली।
समारोह के दौरान सम्मानित हुए छात्र-छात्राओं की फोटो लेने के लिए परिजन मंच के करीब उमड़ आए। परिजनों ने एक-एक पल को मोबाइल में कैद किया। विनय हर्ष तथा आर जे उमंग ने कार्यक्रम का संचालन किया। संयोजक आर जे रोहित ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम के फोटो – वीडियो खबर21 के फेसबुक पेज पर अपलोड किए जा रहे हैं ।
ये रहे सहयोगी–
प्रायोजक – आर एन बी ग्लोबल यूनिवर्सिटी
सह – प्रायोजक — सिंथेसिस इंस्टीट्यूट
अन्य सहयोगी — एसईपी इंस्टीट्यूट, लोटस डेयरी , स्टार एक्सीलेंट एकेडमी, इनएट इंस्टीट्यूट, जेएससी इंग्लिश एकेडमी, बेसिक पीजी कॉलेज, ओसवाल फर्नीचर, एलिक्सिर कैरियर इंस्टीट्यूट, डा. खुशबू सुथार, वेबसोल कंप्यूटर एजुकेशन, खाओसा, श्रीराम बाल भारती सी. से. स्कूल, मनी मुंशी, रेनबो क्लासेज, श्री राम सहाय आदर्श स्कूल, नालन्दा पब्लिक सी. से. स्कूल, रस रसना फूड्स, सस्ता स्टेशनरी, खत्री मेडिकल एजेंसी, एक्सेस कैरियर इंस्टीट्यूट, परफेक्ट इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी, जय मेवाड़ सिक्योरिटी सर्विसेज, हमारा बीकानेर न्यूज पोर्टल