


बीकानेर. खबर 21 न्यूज पोर्टल की ओर से हमारे बीकानेर शहर के मेधावी छात्रों के लिए ” प्रतिभा सम्मान समारोह ” आज 13 जुलाई, शनिवार, शाम 4 बजे से स्थानीय रविंद्र रंगमंच पर आयोजित किया जाएगा , समारोह में लगभग 400 से ज्यादा छात्रों को सम्मान देकर प्रोत्साहित किया जाएगा .
खबर21 के सीनियर मैनेजर मयंक तिवारी ने बताया कि सीबीएसई और आरबीएसई की दसवीं तथा बारहवीं परीक्षा में जो विद्यार्थी 85% से ऊपर अंक लेकर आए हैं ऐसे करीब 400 से अधिक छात्रों को मैडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे |
खबर21 के द्वारा सम्मानित होने वाले ये सभी प्रतिभाशाली हमारे शहर और समाज की अमूल्य धरोहर है इसलिए इन सभी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, विधायक जेठानंद व्यास सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे .
कार्यक्रम संयोजक तुषार आचार्य ने बताया कि बच्चों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए कार्यक्रम में साँस्कृतिक प्रस्तुतियां और मैजिक शो का भी आयोजन होगा, साथ ही विशेषज्ञों द्वारा करियर काउंसलिंग और मोटिवेशनल स्पीच भी दी जाएगी .
- Advertisement -
कार्यक्रम की अपडेट खबर21 फ़ेसबुक पेज पर उपलब्ध रहेगी .
ये हैं सहयोगी–

Presented by – आर एन बी ग्लोबल यूनिवर्सिटी
Powered by – सिंथेसिस इंस्टीट्यूट
In association with …. एस ई पी इंस्टीट्यूट, लोटस डेयरी , स्टार एक्सीलेंट एकेडमी, इनएट इंस्टीट्यूट, जे एस सी इंग्लिश एकेडमी, बेसिक पीजी कॉलेज, ओसवाल फर्नीचर, एलिक्सिर कैरियर इंस्टीट्यूट, डा. खुशबू सुथार, वेबसोल कंप्यूटर एजुकेशन, खाओसा, श्रीराम बाल भारती सी. से. स्कूल, मनी मुंशी, रेनबो क्लासेज,श्री राम सहाय आदर्श स्कूल, सस्ता स्टेशनरी, खत्री मेडिकल एजेंसी, परफेक्ट इवेंट मैनेजमेंट
Supported by आरजे रोहित