


आईसीसी ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जून महीने का ‘मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना है.
वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना को जून महीने के लिए आईसीसी विमेन प्लेयर घोषित किया गया है.
हाल में टी-20 वर्ल्ड कप में बुमराह के शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें ये ख़िताब दिया गया है.
- Advertisement -
अमेरिका में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भी बुमराह को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया था.
बुमराह ने टी-20 वर्ल्ड कप के आठ मैचों की आठ पारियों में 8.26 की औसत और 4.17 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट लिए थे.
वो टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे.

इस लिस्ट में उनके साथ संयुक्त रूप से अफ़ग़ानिस्तान के फ़ज़ल हक़ फ़ारूक़ी और अर्शदीप सिंह थे. इन दोनों ने 17-17 विकेट लिए थे.
स्मृति मंधाना का शानदार प्रदर्शन
स्मृति मंधाना के साथ जून महीने के लिए विमेन प्लेयर की दावेदारी में इंग्लैंड की माइया बाउचर और श्रीलंका की विशमी गुणरत्ने भी थीं.
मंधाना को पहली बार ये ख़िताब मिला है.
मंधाना ने दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकट टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
उन्होंने वनडे सिरीज के पहले मैच में 113 रन और दूसरे में 136 रन की पारी खेली थी. आखिरी मैच में उन्होंने 90 रन बनाए थे.