


प्रधानमंत्री सोमवार को रूस और आस्ट्रिया के अपने तीन दिवसीय दौरे के लिए दिल्ली से रवाना हो गए.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, “अगले तीन दिनो तक रूस और आस्ट्रिया में रहूंगा. यह दौरा भारत के साथ लंबी दोस्ती वाले इन देशों के साथ रिश्तों को और गहरा करने के लिए अच्छा मौका साबित होगा. मैं इन देशों में रह रहे भारतीय समुदाय से भी मिलूंगा.”
पीएम मोदी 22वें भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जहां उनकी मुलाक़ात रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से होगी.
विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, पीएम मोदी 9-10 जुलाई को ऑस्ट्रिया जाएंगे.
- Advertisement -
मोदी का ऑस्ट्रिया दौरा इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि 41 साल बाद कोई भारतीय पीएम यहां जा रहे हैं.

तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद पीएम मोदी का ये पहला रूस दौरा है और पहला द्विपक्षीय विदेशी दौरा भी.
पीएम मोदी का रूस दौरा कई मायनों में अहम है.
एक तरफ़ चीन से रूस की बढ़ती नज़दीकियां तो दूसरी तरफ़ रूस विरोधी माने जाने वाले सैन्य गुट नेटो की बैठक के वक़्त पीएम मोदी का रूस दौरा.