


भारतीय सेना ने कश्मीर के कुलगाम इलाके में छह-सात जुलाई की दरम्यानी रात हुई एक मुठभेड़ में दो चरमपंथियों को मारने का दावा किया है.
भारतीय सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मुठभेड़ की जानकारी साझा करते हुए लिखा है, ”छह-सात जुलाई की दरम्यानी रात को कुलगाम के मोदरगाम में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. उनके पास से एक एके- राइफल एक हैंड ग्रेनेड और गोला-बारूद बरामद किए गए.”
चिनार कोर ने कहा है कि चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई अब खत्म हो गई है. भारतीय सेना ने कहा है कि ख़ुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस को इस इलाके में चरमपंथियों की मौजूदगी के बारे में पता चला था.

इसके बाद सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया. जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में भारतीय सेना और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ की कई घटनाएं हुई हैं.