


दक्षिण पूर्वी मानसून राजस्थान में आगे बढ़ रहा है। लगातार बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। शनिवार को बीकानेर में भारी बारिश से शहर तालाब में तब्दील हो गया। जगह-जगह जल भराव की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 से 3 तीन तक प्रदेश में मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं। जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है।
प्रदेश के बांधों में भी पानी की लगातार आवक बन रही है। बीते 24 घंटों में बांधों में करीब 3 एमक्यूएम पानी की आवक हुई है। करीब 180 बांधों इस समय लगभग भर चुके हैं। हालांकि अभी भी 507 बांध पूरी तरह खाली हैं। लेकिन अच्छी वर्षा होने से अब बांधों में पानी की आवक शुरू होने लगी है।
