


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका को हराकर चैंपियन बनी भारतीय टीम को बधाई दी है.
पीएम मोदी ने इस जीत पर खुशी जताते हुए कहा, “चैंपियंस! हमारी टीम स्टाइल में टी20 विश्व कप घर लाती है! हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है. ये मैच ऐतिहासिक था.”
पीएम मोदी ने कहा, “टीम इंडिया को इस भव्य जीत के लिए सभी देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई. आज 140 करोड़ देशवासी आपके शानदार प्रदर्शन के लिए गर्व महसूस कर रहे हैं. खेल के मैदान में आपने वर्ल्ड कप जीता लेकिन हिंदुस्तान के हर गांव, गली और मोहल्ले में आपने कोटि-कोटि देशवासियों का दिल जीत लिया.”

पीएम ने कहा, ”ये टूर्नामेंट एक विशेष कारण से भी याद रखा जाएगा. इतने सारे देश, इतनी सारी टीमें और आपने एक भी मैच हारा नहीं, ये छोटी उपलब्धि नहीं है. आपने क्रिकेट जगत के हर महारथी और बॉल को खेला और शानदार विजय हासिल की. इसने आपके हौसले को बुलंद किया और इस टूर्नामेंट को भी रोचक बना दिया. मैं आपको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.”