


पीएम मोदी ने लोकसभा चुनावों में जीत के बाद पहला ‘मन की बात’ कार्यक्रम किया.
उन्होंने कार्यक्रम में केरल और मानसून के कनेक्शन की बात की.
पीएम मोदी ने कहा कि मानसून के आते ही छाते की याद आ जाती है, लेकिन किसी को यह शायद ही पता हो की केरल में सबसे ज्यादा अलग तरह के छाते बनाए जाते है.
- Advertisement -
उन्होंने कहा कि वहां की आदिवासी महिलाओं की मेहनत ही है, जो इतने सुंदर छाते बनाती हैं.

पीएम मोदी ने कहा, ”मैंने सभी देशवासियों से, दुनिया के सभी देशों के लोगों से ये अपील की है कि अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं.”
उन्होंने कहा, “मुझे ये देखकर बहुत खुशी हो रही है कि मां की स्मृति में या उनके सम्मान में पेड़ लगाने का अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है.”
पीएम मोदी के मन की बात का पिछला प्रसारण इस साल 25 फरवरी को हुआ था. लेकिन लोकसभा चुनाव की वजह से ये रोक दिया गया था.
रविवार को पीएम के ‘मन की बात’ का 111वां प्रसारण हुआ.