


राज्य सरकार ने पांचवें वेतन आयोग वाले कर्मचारियों व पेंशनरों के डीए 16 प्रतिशत तथा छठे वेतन आयोग वाले कर्मचारियों व पेंशनरों के डीए में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है, जिसका लाभ वेतन में इस साल एक अप्रेल से पेंशन में एक जनवरी से दिया जाएगा
वित्त विभाग ने इन कर्मचारियों व पेंशनरों के डीए में बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया। पांचवें वेतन आयोग वाले कर्मचारियों व पेंशनरों के डीए अब 427 से बढ़कर 443 प्रतिशत तथा छठे वेतन आयोग वाले कर्मचारियों व पेंशनरों का डीए 230 से बढ़कर 239 प्रतिशत हो जाएगा। यह बढ़ोतरी एक जनवरी 2024 से कर दी है, लेकिन कर्मचारियों को एक अप्रेल के वेतन से इसका लाभ दिया जाएगा और इससे पहले की राशि जीपीएफ खाते में जमा की जाएगी। वहीं पेंशनरों को एक जनवरी से ही इसका नकद भुगतान किया जाएगा।
लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ाया था महंगाई भत्ता

इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने लोकसभा चुनाव से पहले भी प्रदेश भर के सरकारी कर्मचारियों का 4 फीसदी डीए बढ़ाया था। जो बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा था। इस आदेश के आने के बाद राजस्थान के करीब आठ लाख कर्मचारियों और चार लाख पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा।