


बीकानेर सहित प्रदेशभर में प्री-मानसून के चलते गर्मी से कुछ राहत तो मिली है लेकिन उमस ने हाल बेहाल कर रखा है। मौसम विभाग जयपुर ने अगले तीन घंटो में आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।विभाग ने अगले तीन घंटे में जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, अजमेर, जालौर, झुझुनूं, चुरू, सीकर, प्रतापगए, बंदी, कोटा, झालावाड़, भरतपु जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की से तेज वर्षा होने की संभावना जताई है। जिसके चलते इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने आमजन से बारिश में सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को कहा है।
