


ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ पांच टी20 मैचों की सिरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया का एलान कर दिया है.
शुभमन गिल को इस सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप में खेल रहे लगभग सभी खिलाड़ियों को इस सिरीज से आराम दिया गया है.
- Advertisement -
आईपीएल 17 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले नितीश रेड्डी, रियान पराग और तुषार देशपांडे को पहली बार टीम इंडिया में चुना गया है.

ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह की टीम में वापसी हुई है. संजू सैमसन के अलावा ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में टीम इंडिया में जगह दी गई है.
ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ सिरीज के लिए टीम इंडिया: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे.
इस सिरीज की शुरुआत 6 जुलाई से होगी और सिरीज का आखिरी मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा.