


इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ग़ज़ा में हमास के साथ लड़ाई का ‘अहम पड़ाव’ पूरा हो गया है.
नेतन्याहू ने इसराइली सेना को लेबनान के साथ लगने वाली उत्तरी सीमा पर हिजबुल्लाह का सामना करने के लिए जाने की अनुमति दी है.
- Advertisement -
बीते साल अक्टूबर के बाद इसराइली मीडिया को दिए पहले इंटरव्यू में नेतन्याहू ने कहा है कि ग़ज़ा के रफ़ाह शहर में जमीनी अभियान जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है.
हालांकि उन्होंने कहा कि “इसका मतलब यह नहीं है जंग खत्म हो गई है. हमारी लड़ाई हमास के खात्मे तक जारी रहेगी.”

हिजबुल्लाह का सामना करने से जुड़े सवाल पर नेतन्याहू ने कहा, “हम कई मोर्चों पर लड़ाई लड़ सकते हैं और हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं.”
सात अक्टूबर के बाद से हिज़बुल्लाह ने हमास का समर्थन करते हुए उत्तरी इसराइल में कई बार रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन दागे हैं.
हमास के लड़ाकों ने सात अक्टूबर को इसराइल की सीमा में घुसकर हमला किया था. इस हमले में 1200 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 251 लोगों को बंधक बनाया गया था.
हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ सात अक्टूबर के बाद से इसराइली हमलों में 37,590 फ़लस्तीनियों की मौत हुई है.