


मुरलीधर व्यास राजस्थानी स्मृति संस्थान ने मेधावी विद्यार्थियों के लिए नई छात्रवृत्ति योजना ‘प्रखर’ लांच कर उन्हें तोहफा दिया है। संस्थान द्वारा यह छात्रवृत्ति इस वर्ष ग्यारवीं में आए विद्यार्थियों को दी जाएगी। संस्था संयोजक योगेश राजस्थानी ने बताया कि इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि वाले छात्रों को दसवीं कक्षा के अंकों के आधार पर पहले छह मेधावी को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। जिसमे दो छात्र विज्ञान वर्ग के, दो छात्र वाणिज्य और दो कला वर्ग के होंगें। इसके साथ ही पहले बीस विद्यार्थियों को कोचिंग फीस का पच्चास प्रतिशत संस्था द्वारा दिया जाएगा। सभी छब्बीस विद्यार्थियों का सम्मान भी संस्था द्वारा किया जाएगा। राजस्थानी ने आगे बताया कि मुरलीधर व्यास ‘राजस्थानी’ का सपना था कि शिक्षा की पहुंच समाज के हर वर्ग तक होनी चाहिए। उन्हीं के आदर्श वाक्यों पर संस्था द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। छात्रों का चयन मेरिट व आर्थिक स्थिति के आधार पर किया जाएगा। सभी छात्र अपनी अंकतालिका हमारे व्हाट्सएप 83022 42401 पर भेज सकते है अंतिम तिथि 05 जुलाई है।
