


लाइट का स्वीच ऑन करते समय करंट की चपेट में आ जाने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना लालसर में 22 जून की शाम की है। इस सम्बंध में मृतक के बेटे सीताराम ने मर्ग दर्ज करवायी है।प्रार्थी ने बताया कि उसके 44 वर्षीय ओमप्रकाश ट्यूबवेल पर लाईट का स्वीच ऑन करने के लिए गए। जहां पर स्वीच ऑन करते समय उसके पिता को करंट लग गया और मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
