


बीकानेर सहित प्रदेशभर में प्री-मानसून की बारिश जारी है। बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान में बीते तीन दिनों से गर्मी से राहत मिली है। बादलों की आवाजाही जारी है लेकिन उमस से हाल बेहाल है। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
आज 17 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने राजस्थान में अगले 2 से 3 दिन तक लगातार प्री-मानसून की बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम केंद्र जयपुर ने आज बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, जालोर और पाली में आंधी- बारिश की चेतावनी जारी की है।
