


बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंची हैं. शनिवार को शेख़ हसीना और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मुलाक़ात हुई.
इससे पहले शेख़ हसीना ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि दी.
इससे पहले शेख़ हसीना 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भी भारत पहुंची थीं.
दोनों नेताओं की मुलाक़ात के बारे में जानकारी देते हुए भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रिश्तों के कई आयामों पर चर्चा की है.
- Advertisement -
इसके अलावा क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी भारत और बांग्लादेश के नेताओं के बीच बात हुई है.
क्वात्रा ने कहा, “दोनों नेता हमारे द्विपक्षीय और क्षेत्रीय रिश्तों को और मज़बूत करने और नई दिशा देने पर सहमत हुए हैं.”

दोनों देशों के बीच रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने, कारोबार को बढ़ावा देने और हरित पार्टनरशिप के लिए समझौते भी हुए हैं.
दोनों देशों ने समुद्री अर्थव्यवस्था और महासागर में सहयोग बढ़ाने के लिए भी समझौता किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया है, “आज हमने नए क्षेत्रों में सहयोग के लिए एक भविष्योन्मुखी विज़न तैयार किया है. हरित साझेदारी, डिजिटल साझेदारी, ब्लू इकोनॉमी (समुद्री अर्थव्यवस्था) और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर बनी सहमति से दोनों देशों के युवाओं को फायदा होगा.”