


आज पूरे विश्व भारत की देन अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। हर कोई योगासन करता हुआ नजर आया। दिलचस्प बात ये है कि बीकानेर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मौसम मेहरबां रहा। बीकानेर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम रेलवे स्टेडियम में आयोजित किया गया।केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सुबह बीकानेर पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर स्थित हॉल में मेघवाल ने एक योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके अलावा जिला प्रशासन और आयुर्वेद विभाग की ओर से रेलवे ग्राउंड में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ करीब एक हजार से ज्यादा लोगों ने योग किया।
