


आज राजस्थान के ऊर्जा मंत्री श्री हीरा लाल नागर के प्रथम बार बीकानेर आगमन पर राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के प्रदेश सचिव *श्री शिवदत्त गौड़* के नेतृत्व मे सम्मानित किया गया और ज्ञापन के माध्यम से ops की मांग को प्राथमिकता से रखा उसी के साथ बीकानेर मे निजी विद्युत कम्पनी BKESL के द्वारा एमोयू के नियमों के अंतर्गत काम न करने की शिकायत भी की गई ज्ञापन देने मे जिला महामंत्री रामदेव सांखला, जिला मंत्री bms दीपक जी चतुर्वेदी ललित स्वामी, संगठन मंत्री दिलीप व्यास, जिलाध्यक्ष नवीन स्वामी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय साहू, मर्दुल सक्सेना, कोषाध्यक्ष देवेश सोनी, राजेंदर मीणा, मनोहर प्रजापत, सुखदेव जनागल सहित सभी कर्मठ कार्यकर्ता मौजूद थे
