


प्रदेश में गर्मी उमस ओर हीटवेव से हाल बेहाल है। पारा सामान्य से कई डिग्री ऊपर तक जा रहा है। जिसके चलते अलसुबह से ही उमस के साथ-साथ गर्मी की तपन महसूस की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज बुधवार को भी इसमे राहत मिलती नहीं दिख रही है। विभाग के अनुसार आज बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, भरतपुर और धौलपुर में तेज गर्मी रहने और दोपहर में हीटवेव चलने की चेतावनी है। 20 जून को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, कोटा, बारां, झालावाड़ में दोपहर बाद बादल छाने, धूलभरी हवा चलने और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
