


सोमवार की सुबह दार्जिलिंग में एक मालगाड़ी कंचनजंघा एक्सप्रेस से टकरा गई. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव राहत बचाव अभियान का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे हैं.
अश्विनी वैष्णव ने कहा, “अभी सारा फोकस राहत और बचाव अभियान पर है. यात्रियों की सुरक्षा पर हमारा फोकस है. पहले हम राहत और बचाव अभियान का पूरा जायजा लेंगे और बाद में इस मामले के बारे में पूरी जानकारी मुहैया करवाई जाएगी.”
“जायजा लेने के बाद ही हादसे की वजह का पता चलेगा. उससे पहले कुछ भी कहना सही नहीं है.”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस हादसे को दुखद बताया है. राहुल गांधी का कहना है कि उनकी पार्टी जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाएगी और मोदी सरकार को इन दुर्घटनाओं पर जवाबदेह बना कर रहेगी.
- Advertisement -

रेलवे के मुताबिक़ इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 50 लोग घायल हुए हैं.
इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि “मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाएगा और जो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें 2.5 लाख रुपये दिए जाएंगे. जिन्हें मामूली चोट आई है उन्हें 50 हज़ार रुपये दिए जाएंगे.”