


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ मुलाकात की.
इस द्विपक्षीय वार्ता में दोनों के बीच रक्षा और सुरक्षा सहयोग पर चर्चा हुई. साथ ही दोनों ने भारत और इटली के बीच रक्षा औद्योगिक सहयोग को और बढ़ाने को लेकर भी बात की.
- Advertisement -
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के न्योते पर प्रधानमंत्री मोदी जी7 आउटरीच शिखर सम्मेलन में भाग लेने इटली पहुंचे थे. भारत जी7 का हिस्सा नहीं है लेकिन उसे अतिथि के तौर पर बुलाया गया था.

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, “दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा सहयोग पर चर्चा की और रक्षा औद्योगिक सहयोग को और बढ़ाने की उम्मीद जताई.”
प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इतालवी अभियान में भारतीय सेना के योगदान को सराहने के लिए इतालवी सरकार को धन्यवाद कहा.
पीएम मोदी ने बताया कि भारत इटली के मोंटोन में स्थित यशवंत घाडगे स्मारक को अपग्रेड करेगा.
तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी की ये पहली विदेश यात्रा है. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेन्स्की समेत फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रितानी पीएम ऋषि सुनक से भी द्विपक्षीय मुलाक़ात की.