


प्रदेश में गर्मी का प्रकोप जारी है। बीकानेर संभाग सहित पूरे पश्चिमी राजस्थान में नौतपा के बाद भी हाल वैसे ही है। हर रोज पारा 45 के पार हो रहा है। गर्मी और उमस के बीच आज प्रदेश के करीब डेढ़ दर्जन जिलों में राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने आज अलर्ट जारी किया है। मौसम केन्द्र जयपुर ने आज बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, प्रतापगढ़, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, जालोर और पाली में 30 से 40 किलो प्रति घंटे की स्पीड से तेज आंधी चलने, बादल छाने और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
