


इटली में हो रही जी7 देशों के राष्ट्राध्यक्षों के शिखर सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेन्स्की से मुलाक़ात की है.
विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि जी7 बैठक के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की के साथ मोदी की द्विपक्षीय वार्ता हुई है.
इस दौरान ज़ेलेन्स्की ने लगातार तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री चुने जाने पर मोदी को बधाई दी.
बयान के अनुसार दोनों के बीच हुई बातचीत को “सकारात्मक” कहा गया है, जिसमें दोनों मुल्कों के बीच “द्विपक्षीय रिश्तों को मज़बूत करने को लेकर चर्चा हुई.”
- Advertisement -

इस दौरान दोनों ने यूक्रेन की स्थिति और स्विट्ज़रलैंड में होने वाले शांति सम्मेलन के बारे में भी बात की.
पीएम मोदी ने कहा कि “भारत बातचीत और कूटनीतिक रास्ते के ज़रिए मामले के शांतिपूर्ण निपटारे का पक्षधर है. शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत वो सब करेगा जो उसके हाथ में होगा.”
दोनों नेताओं में ये भी सहमति बनी कि दोनों आने वाले वक्त में बातचीत जारी रखेंगे.