

11 जून को पधार रहे जगद्गुरु, नगरभ्रमण और धर्मसभा का होगा आयोजन, श्रद्धालु करेंगे पादुका पूजन
150 कार्यकर्ताओं की टीम स्वागत में जुटी, 14 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था
बीकानेर। यह बीकानेर का सौभाग्य है कि जगद्गुरु शंकराचार्य का आगमन हो रहा है और धर्म व संस्कारों का संदेश लाखों श्रद्धालुओं को मिलेगा। संतोषानंद सरस्वतीजी महाराज के सान्निध्य में हो रहे इस आयोजन में लगभग 150 कार्यकर्ताओं की टीम व बीकानेर की जनता पलक पांवड़े बिछाकर जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज के स्वागत में जुटी है। आयोजन से जुड़े सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जगद्गुरु के आगमन से पूर्व गोपेश्वर बस्ती स्थित शिवशिवा सदन में श्रीमद्भागवत कथा का वाचन पं. भाईश्री द्वारा किया जा रहा है। आयोजन प्रभारी किशन लाल मोदी ने बताया कि शंकराचार्यजी के मीडिया प्रवक्ता अशोक साहु का शिवशिवा सदन में अभिनन्दन किया गया। कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी के कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि 100&250 का डोम तथा लगभग 5 हजार वर्गमीटर का एरिया कवर किया गया है जिसमें लगभग 14 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्ष्था की गई है।
यह रहेगा जगद्गुरु का शिड्यूल
- Advertisement -

आयोजन से जुड़े राजकुमार किराडू ने बताया कि 11 जून को सुबह 7 बजे जयपुर से प्रस्थान कर श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गाजी मंदिर के दर्शन के पश्चात् लगभग 1:15 बजे बीकानेर हेतु रवानगी होगी। किराड़ू ने बताया कि 2:45 बजे बीकानेर बाइपास चौराहे पर स्वागत, सागर, अशोक नगर होते हुए कोठारी हॉस्पिटल के पीछे, नत्थूसर बास, किश्मीदेसर में पादुका पूजन होगा। सायं करीब 5:30 बजे नगर भ्रमण प्रारंभ होगा जो कि जूनागढ़, सादुलसिंह सर्किल, केईएम रोड, कोटगेट, दाऊजी रोड, तेलीवाड़ा, मोहता चौक, लक्ष्मीनाथजी मंदिर, भादाणी तलाई, शिवपार्वती मंदिर तक जारी रहेगा। दूसरे दिन 12 जून को विभिन्न श्रद्धालुओं के यहां पादुका पूजन व दोपहर लगभग 12:00 बजे पत्रकारवार्ता एवं दोपहर 3:30 बजे धर्मसभा का आयोजन होगा। 13 जून को जंगलेश्वर महादेव मंदिर पूजा, कार्यकर्ताओं को आशीर्वचन एवं दोपहर लगभग 12 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
इनके कंधों पर हैं ये जिम्मेवारियां
कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी के कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि संतों की व्यवस्था रामचंद्र बेनीवाल, राहुल अग्रवाल, पांडाल व्यवस्था घनश्याम औझा, पुखराज सोनी, मंच व्यवस्था मुरली पंवार, नंदकिशोर गहलोत, प्रशासनिक व्यवस्था मयंक स्वामी, ओम सोनगरा, सुधा आचार्य, बैनर व परिचय पत्र व्यवस्था गिरिराज जोशी, जयंत भादाणी, ललित ओझा, सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित द्वारा की जाएगी। इसी तरह बिजली व्यवस्था राजू पारीक, सुरेंद्र स्वामी, परिवहन व्यवस्था परसों सोनी, नाथूराम कच्छावा, चिकित्सा व्यवस्था तनु सारस्वत, पुष्पा शर्मा, टैंट व साउंड व्यवस्था नारायण पुरोहित शांतिलाल गहलोत, नगर भमण व्यवस्था तेजू गहलोत, अजय सांखला, मीडिया व्यवस्था रजनीश जोशी, मयंक स्वामी, वीडियो और फोटोग्राफी कन्हैयालाल भाटी, मुरली गहलोत, भोजन व्यवस्था पूनमचंद चौधरी, दीक्षा समारोह चरण पादुका पूजन श्रीसंतोषनंदजी महाराज, पं. भाईश्री, दीक्षा समारोह गायत्री प्रसाद शर्मा, प्रकाश पारीक के जिम्मे रहेगी।