


बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश की मंडी से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद कंगना रनौत को एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला सुरक्षाकर्मी की ओर से थप्पड़ मारे जाने की घटना पर उनसे चुनाव हारे कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि वो ऐसी घटना का समर्थन नहीं करते.
उन्होंने कहा, “हमारी किसानों से भी सहानुभूति है. लेकिन किसी पर खास कर किसी महिला पर हमला करना सही नहीं है. अगर आपकी शिकायतें हैं तो उसे सुलझाने के लिए संवैधानिक तरीके हैं. लेकिन किसी पर हमला करना सही नहीं है. कंगना को थप्पड़ मारने वाली महिला सुरक्षाकर्मी के ख़िलाफ़ जांच और कार्रवाई का हम स्वागत करते हैं.’’
कंगना रनौत को गुरुवार के दिन मोहाली एयरपोर्ट पर सीएआईएसफ़ की महिला कॉन्स्टेबल ने थप्पड़ा मारा था
- Advertisement -

कंगना गुरुवार को एनडीए की बैठक में शामिल होने नई दिल्ली आ रही थीं.
उन्हें थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर कौर नाम की महिला का कहना था कि कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान जो बयान दिया था उससे वो नाराज़ हैं.
इस घटना के बाद सीआईएसएफ़ ने कुलविंदर कौर को निलंबित कर दिया था ही मामले की जांच शुरू कर दी थी.