


बीकानेर। राजस्थान में पलटेगा मौसम, 2 घंटों में इन जिलों
में होगी आंधी-तूफान के साथ बारिश, प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से आज भी मौसम बदलेगा। मौसम विभाग के अनुसार आज एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद तीव्र मेघगर्जन, तेज अंधड़ (हवा की गति 50- 60) और बारिश होने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान में तेज अंधड़ के साथ कहीं-कहीं बारिश, वज्रपात व ओलावृष्टि होने की संभावना है।
8-9 जून को भी होगी बारिश

विभाग के अनुसार तंत्र का प्रभाव 8-9 जून को भी बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, आंधी व हल्की बारिश के रूप में जारी रहेगा। 10 जून से कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आंधी बारिश की गतिविधियां दर्ज होने और शेष भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। वहीं विभाग ने बीकानेर, चूरू और नागौर में अगले 2 घंटों के भीतर मेघगर्जन, धूलभरी आंधी, वजगत और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।