


विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर होकर अनुशासन में रहने की सीख देता है स्काउट-गाइड: रामजी व्यास
बेसिक पी.जी. कॉलेज द्वारा स्काउट गाइड का एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित
बीकानेर – स्थानीय बेसिक पी.जी. महाविद्यालय में हिन्दुस्तान स्काउट एवं गाइड्स के अन्तर्गत आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ जिसमें महाविद्यालय की स्काउट ईकाई के विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाई। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने बताया कि स्काउट गाइड शिक्षा से छात्र-छात्राओं में सेवा भावना, टीम भावना, कार्य के प्रति समर्पण आदि अनेक मानवीय गुणों का विकास होता है। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में विद्यार्थियों को बिगनर्स कोर्स का प्रशिक्षण दिया गया। इस शिविर में 50 विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाई। प्रतिभागी विद्यार्थियांे को स्काउटिंग गाइडिंग के विषय से संबंधित जानकारी, आधारभूत तत्व, संक्षिप्त इतिहास, प्रतिज्ञा और नियम, आदर्श वाक्य, चिह्न, सैल्यूट, बायां हाथ मिलाने का तरीका, वर्दी और संगठनात्मक संरचना के साथ यूनिट गठन के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय प्रबंध समिति के चेयरमैन श्री रामजी व्यास ने विद्यार्थियों से देश की सेवा के लिए तैयार होने की अपील की और सच्चे ह्रदय से निस्वार्थ दूसरों की सेवा के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को स्काउट गाइडिंग की उपयोगिता बताते हुए कहा कि जब कोई कार्य परहित एवं पूरे समुदाय की भलाई के लिए किया जाता है तो ईश्वर व अच्छे लोग उसमें अपना सहयोग अवश्य ही प्रदान करते हैं।
- Advertisement -
इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य डॉ. मुकेश ओझा, डॉ. रमेश पुरोहित, डॉ. रोशनी शर्मा, डॉ. नमामिशंकर आचार्य, श्री वासुदेव पंवार, श्रीमती माधुरी पुरोहित, श्रीमती प्रभा बिस्सा, श्री विकास उपाध्याय, श्रीमती सीमा शर्मा, श्री अजय स्वामी, श्रीमती शालिनी आचार्य, श्रीमती प्रेमलता व्यास, श्री हितेश पुरोहित, श्री पंकज पाण्डे, सुश्री खुशबू शर्मा, श्रीमती कृष्णा व्यास, सुश्री जाह्नवी पारीक, श्री शिवशंकर उपाध्याय, श्री राजीव पुरोहित आदि उपस्थित रहे।