


आईआईटी, मद्रास में साल 2018 में बनाई गई एक एक स्टार्टअप कंपनी अग्निकुल कॉसमॉस ने ‘इसरो’ (इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गनाईज़ेशन) की मदद से यह कारनामा कर दिखाया है.
‘अग्निबाण’ नाम का यह रॉकेट श्रीहरिकोटा स्थित भारत के इकलौते प्राइवेट लॉन्च पैड से इस हफ्ते लॉन्च किया गया. यह लॉन्च पैड ‘अग्निबाण’ बनाने वाली कंपनी अग्निकुल कॉसमॉस का है.
सिंगल स्टेज रॉकेट ‘अग्निकुल अग्नि लाइट’ नाम के इंजन से चलाया जाएगा.

कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला रॉकेट है जो पूरी तरह 3 डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी से बनाया गया है