


केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में नौकरी पाने की चाहत रखने वालों के लिए बेहतरीन मौका है। सीआरपीएफ ने फिजियोथेरेपिस्ट के पदों पर भर्ती निकाली है। चुने गए उम्मीदवार को अच्छी सैलरी मिलेगी। यदि आप भी ये नौकरी पाने के लिए इच्छुक हैं तो आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर अप्लाई करें।
योग्यता (CRPF Bharti Eligibility)
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से फिजियोथेरेपिस्ट के पद पर उम्मीदवारों का चयन होगा। ऐसे उम्मीदवार जो इस सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से फिजियोथेरेपिस्ट में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा और अंतिम तारीख
- Advertisement -
सीआरपीएफ की इस भर्ती (CRPF Bharti 2024) के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऐसे उम्मीदवार जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम है, वे इस पद के लिए आवेदन करने के लिए योग्य हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 जून या उससे पहले अप्लाई करें। याद रहे 24 जून के बाद किसी भी उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। वहीं चयन होने के बाद उम्मीदवार को 55000 रुपये (प्रति महीने) की सैलरी मिलेगी।