


कल जारी हुए 10वीं बोर्ड के रिजल्ट के बाद आज 5वीं आरैर 8वीं बोर्ड का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है। शासन सचिव, स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल द्वारा गुरूवार को शिक्षा संकुल में प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा 5), 2024 एवं प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा 8), 2024 का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। परीक्षा परिणाम शाला दर्पण पोर्टल तथा पी.एस.पी. पोर्टल पर देखा जा सकता है।
कक्षा 5 में 14 लाख 35 हजार 696 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। जिनमें से 13 लाख 93 हजार 423 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। कुल परीक्षा परिणाम 97.06 प्रतिशत रहा। राजकीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 96.79 प्रतिशत रहा जबकि निजी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 97.40 प्रतिशत रहा।छात्राओं का परीक्षा परिणाम 97.23 प्रतिशत जबकि छात्रों का 96.89 प्रतिशत रहा।

कक्षा 8 में 12 लाख 50 हजार 800 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 11 लाख 97 हजार 321 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। कुल परीक्षा परिणाम 95.72 प्रतिशत रहा। राजकीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 94.54 प्रतिशत रहा जबकि निजी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 97.38 प्रतिशत रहा। छात्राओं का परीक्षा परिणाम 96.39 प्रतिशत जबकि छात्रों का 95.14 प्रतिशत रहा। कुल 3550 परीक्षार्थियों का परिणाम विभिन्न कारणों से रोका गया है। जिनका परिणाम बाद में जारी किया जायेगा।