


भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद ने दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हरा कर क्लासिकल गेम में जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में उन्होंने बढ़त हासिल कर ली.
इस टूर्नामेंट में तीन राउंड के बाद 5.5 अंकों के साथ वह शीर्ष स्थान पर हैं.
प्रज्ञानानंद व्हाइट पीस से खेल रहे थे और इस हार के साथ ही कार्लसन टैली में पांचवे स्थान पर चले गए हैं.

18 साल के भारतीय खिलाड़ीजिन्होंने रैपिड/एक्सिशन गेम्स में कार्लसन को कई बार हराया है. लेकिन ये पहली बार कि उन्होंने कार्लसन को क्लासिक शतरंज में हराया है. इस तरह के गेम में प्लेयर ज्यादा वक्त लेकर अपनी चाल चलते हैं. आमतौर पर खिलाड़ी एक घंटे तक का समय ले लेते हैं.