


देश के कई हिस्सों में इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप दिख रहा है। विभाग की ओर से जो लेटेस्ट अपडेट दिया गया है, उसके मुताबिक सुबह नहीं होगी! चौंकिए मत, सुबह तो होगी, लेकिन सुबह होते ही गर्मी इतनी होगी कि आपको दोपहर जैसा अहसास होगा। दिन निकलते ही ऐसा लगेगा, मानो सूरज आग बरसा रहा हो। विभाग की ओर से बताया गया है कि एक जून से गर्मी कम होने के आसार हैं। उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी का असर कम होगा, जिससे लोगों को राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने फिलहाल तीन दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि इसके बाद बारिश की संभावना है। जिससे तापमान में गिरावट आएगी। विभाग ने चक्रवात को लेकर भी पूर्वोत्तर राज्यों में अलर्ट जारी किया है।
