

नगर निगम महापौर सुशीला कँवर अपने इन 4 साल 6 महीने के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक निर्णयों के कारण सुर्ख़ियों में रही हैं। महापौर ने सोमवार को निर्देश जारी करते हुए बीकानेर की जनता को राहत देने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, महापौर सुशीला कँवर ने नगर निगम की बजट सभा में नगर निगम की सबसे महत्वपूर्ण अनुभाग जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र तथा विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र सेवाएं जो की अब तक ऑफलाइन फॉर्म के माध्यम से सम्पादित की जा रही है, बीकानेर की जनता को ऑनलाइन उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव पारित किया था।
