


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राजकोट में और दिल्ली में हुए हादसे के पीड़ितों के लिए मदद की घोषणा की है.
उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष से राजकोट हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपये देने की घोषणा की है. साथ ही घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
वहीं दिल्ली के एक अस्पताल में आग लगने से हुई मौतों के बाद उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष से 2 लाख रुपये देने की घोषणा की है. साथ ही घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
राजकोट के गेम ज़ोन में शनिवार शाम आग लगने से 27 लोगों की मौत हुई है, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं.
- Advertisement -

गुजरात सरकार ने घटना की जांच के लिए एसआईटी के गठन की घोषणा की है. इस पांच सदस्यीय एसआईटी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सीआईडी क्राइम के पुलिस महानिदेशक सुभाष त्रिवेदी को सौंपी गई है.
शनिवार को पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाक़े में एक अस्पताल में आग लगने से 6 नवजात बच्चों की मौत हुई है.
दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों के मुताबिक़ अस्पताल से 12 बच्चों को रेस्क्यू किया गया था लेकिन इनमें से छह की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. छह अन्य बच्चों को अस्पताल में वेंटीलेटर पर रखा गया है.