गर्मी की अधिकता के कारण आज लगभग पूरा प्रदेश हीट वेव की गिरफ्त में है। बीकानेर में भी सड़कें सूनी पड़ी हैं। कोई बहुत जरूरी काम के लिए भी निकला है तो झुलसने से बचने के लिए सारे इंतजाम करके निकला है। मौसम विभाग ने कल ही इस संबंध में फोरकास्ट जारी कर दिया था।
अभी कुछ देर पहले सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट जारी कर आम जन को चेतावनी दी है। इस संबंध में विभाग ने प्रदेशवासियों के मोबाइल पर टेक्स्ट मैसेज भेजे हैं, जिसमें कहा गया है कि अगले 24 घंटों में अलव बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, चूरू, धौलपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, झुंझुनूं, जोधपुर, फलौदी में अधिकांश स्थानों पर होने की संभावना है। इस माहौल के बाद लू/गंभीर लू/गर्म रात तीन तीन दिन दिन रहने रहने वाले वाले नौतपा शुरू जाएगा यानी पूरा मई ऐसे ही झुलस जाएगी।

