भारतीय अधिकारियों ने बांग्लादेश में झिनाईदह के सांसद अनवारुल अजीम का पता लगाने के लिए उनकी मोबाइल के लोकेशन को ट्रैक किया है.
इससे उनको पता चला है कि कोलकाता में अपने मित्र के घर से निकलने के बाद एक बार उनकी मोबाइल की लोकेशन महानगर के न्यू मार्केट इलाके में मिली थी.
इसके बाद 17 मई को उनका फोन बिहार के किसी इलाके में कुछ देर के लिए ऑन हुआ था.
- Advertisement -
कोलकाता स्थिति बांग्लादेश के उच्चायोग को भारतीय अधिकारियों से इसकी जानकारी मिली है.
बांग्लादेश में झिनाईदह के सांसद अनवारुल अज़ीम कोलकाता से लापता कैसे हुएअज़ीम कोलकाता के उत्तर में स्थित बरानगर के उपनगरीय इलाके में अपने एक मित्र गोपाल विश्वास के घर ठहरे थे.
गोपाल ने बताया कि पुलिस की ओर से उनको सूचना मिली है कि बीती 13 मई को अजीम उनके घर से निकलने के बाद किराए की जिस कार में सवार हुए थे उसके ड्राइवर का पता चल गया है.
उनका कहना था, “मैंने पुलिस में अजीम के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने उस कार का पता लगा लिया है और उसके ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है.”
अजीम ने कहा, “ड्राइवर ने पुलिस को बताया है कि सांसद के साथ एक बांग्लादेशी नागरिक भी था. 13 मई को ड्राइवर ने उन दोनों को कोलकाता से सटे न्यू टाउन इलाके में छोड़ दिया था.”
लापता सांसद के बारे में अब तक इससे ज्यादा कोई जानकारी नहीं मिली है.
बांग्लादेश के कोलकाता स्थित उच्चायोग की ओर से प्रेस सचिव रंजन सेन ने औपचारिक तौर पर बीबीबी बांग्ला को बताया, “हमें शनिवार को बांग्लादेश के प्रधानमंत्री की ओर से सांसद के लापता होने की सूचना दी गई थी. उसके बाद हमने भारतीय विदेश मंत्रालय से संपर्क कर इस मामले की जानकारी दी थी.”
रंजन सेन ने कहा, “हमें बताया गया है कि वो इस मामले की जांच कर रहे हैं.”
यह भी पता चला है कि बांग्लादेश के सांसद को आखिरी बार कोलकाता में ही देखा गया था. इसलिए उच्चायोग के अधिकारी कोलकाता पुलिस से भी नियमित संपर्क बनाए हुए हैं

